
हरिद्वार। हरिद्वार में सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रानीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दो सोने के कंगन (लगभग 8.5 लाख रुपए) और घटना में प्रयुक्त TVS Radeon मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। शिवालिक नगर निवासी आशुतोष सोनी की तहरीर पर दर्ज मामले में बताया गया था कि चार अज्ञात लोग उनकी माता सुमित्रा सोनी को बहलाकर सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, पर्स और मोबाइल फोन ठगी से लेकर फरार हो गए थे। SSP हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस टीमों ने गहन तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज और पुराने अपराधियों के रिकॉर्ड के आधार पर जांच आगे बढ़ाई।
मोबाइल तकनीक और मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता गैस प्लांट चौकी प्रभारी उ0नि0 विकास रावत की सक्रियता से मिली, जब पुलिस ने आर्मी ग्राउंड शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते से आरोपी अब्दुल गफ्फार, पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी ग्राम शाहीपुर, थाना किठौर, जिला मेरठ (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी ज्वालापुर में कंगन बेचने जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने तीन साथियों दिलशाद उर्फ बॉबी, पुत्र अहमद अली, निवासी ग्राम असीलपुर, थाना किठौर, मेरठ, मुजाहिद, पुत्र स्व. नूर मोहम्मद, निवासी असीलपुर, थाना किठौर, मेरठ, और गुलजार, पुत्र सुकरदीन, निवासी ग्राम शादुल्लापुर, थाना किठौर, मेरठ के साथ हरिद्वार आया था और महिला को सम्मोहित कर गहने लेकर फरार हो गया था। कंगनों को मेरठ व मुजफ्फरनगर में बेचने की कोशिश बिल न होने और कंगन पिचक जाने के कारण असफल रही। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन फरार सदस्यों की तलाश तेज कर दी है। कार्रवाई में SOG प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं रानीपुर पुलिस टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।



