आस्थाउत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार
रिजवी के खिलाफ कार्यवाही कराने के नाम पर चंदा इकट्ठा करने के मामले में सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
(नावेद अख्तर)
ज्वालापुर। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर शहर में चुनिंदा लोगों के साथ साथ ज्वालापुर की एक मस्जिद से चंदा इकट्ठा किए जाने पर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। तो वहीं दूसरी ओर इस कार्य के लिए चंदा इकट्ठा किए जाने को गलत ठहराने वाले कुछ व्यक्ति भी अब सोशल मीडिया के माध्यम से चंदा इकट्ठा करने वाले व्यक्ति के पक्ष में लामबंदी करते हुए चंदा इकट्ठा करने की कार्यवाही को सही बता रहे हैं। परंतु शहर में चल रही चर्चाओं के अनुसार ज्वालापुर की अधिकतर जनता एक अंजुमन के सदर द्वारा रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के नाम पर चंदा इकट्ठा किए जाने को गलत ठहरा रही है। बहरहाल सोशल मीडिया पर चंदे को लेकर चर्चाओं का दौर जोर-शोर से जारी है।