एक बार फिर हाईवे पर रिकवरी एजेंटों का शिकार बन रहे यात्री,कई प्वाइंट बने ठिकाना

हरिद्वार।कुछ दिन गायब रहने के बाद एक बार फिर रिकवरी एजेंट जनपद की सड़कों पर सक्रिय हो गए है। सिटी क्षेत्र के कई इलाकों में धर्मनगरी में आने वाले यात्रियों को परेशान कर गाड़ी कब्जे में लेने का भय दिखाते हुए उनसे पैसों की वसूली की जा रही है। बीते दिनों भी यात्रियों ही नहीं दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई थी यही नहीं रिकवरी एजेंट द्वारा यात्रियों के साथ की जा रही मारपीट को लेकर कई वीडियो भी सामने आई थी। जिसके बाद तेजतर्रार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा रिकवरी एजेंट के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी। लेकिन एक बार फिर एजेंटों की गुंडागर्दी का शिकार यात्री व स्थानीय लोग हो रहे है। जिस कारण दूसरे प्रदेशों से धर्मनगरी पहुंचने वाले यात्रियों के जहन में देवभूमि की छवि भी धूमिल हो रही है।
गौरतलब हो कि बीते कुछ माह पूर्व रिकवरी एजेंटो द्वारा पडोसी राज्यों से धर्मनगरी आने वाले यात्रियों के साथ मारपीट करने व जबरन गाडी छीनने के मामले सामने आए थे। यात्रियों के साथ सड़क पर झगड़ा करते वीडियो भी वायरल हुए थे। जिनका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत ज्वालापुर, नगर कोतवाली व बहादराबाद पुलिस ने चिन्हित कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसके बाद रिकवरी एजेंट की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे अपराधियों पर लगाम लगी थी। लेकिन एक बार फिर रिकवरी एजेंट शहर की सड़कों पर खासतौर से कनखल थाना क्षेत्र के गुरुकुल विश्वविद्यालय के बाहर और ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हरिलोक तिराहा, भूमानंद हॉस्पिटल के निकट,रानीपुर झाल व बहादराबाद थाना क्षेत्र में बहादराबाद तिराहा हाईवे पर सक्रिय होकर यात्रियों से उनके वाहन छीनने और मारपीट की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दें रहे है। जिस कारण धर्मनगरी का भी माहौल खराब हो रहा है। जिसके बाद से इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर मांग तेज़ हो गई है।



