ज्वालापुर पुलिस की सख्ती : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना 19 युवकों को पड़ गया भारी

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों व ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में बनाई गई अलग-अलग पुलिस टीमों ने रविवार को अभियान चलाकर कुल 19 व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया।
पुलिस ने सभी के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹4750 का संयोजन शुल्क वसूला। साथ ही भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी भी दी गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या पिलाने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस टीम
वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार
उप निरीक्षक समीप पांडेय (प्रभारी चौकी रेल)
उप निरीक्षक रविंद्र जोशी
कांस्टेबल अमित गौड़, राजेश बिष्ट, रवि, सतवीर सिंह, प्रमोद पुरोहित, सुरेंद्र, अंकित कवि



