झूठी लूट और गोलीकांड की सूचना देने वाले दो युवकों की लक्सर पुलिस ने लगाई क्लास

हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने झूठी लूट और गोली चलाने की सूचना देने वाले दो युवकों पर सख्त कार्रवाई की है। दरअसल, 31 अक्टूबर की रात दाबकी महेश्वरी निवासी रजत ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके दोस्त ने उस पर फायर कर पैसे लूट लिए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवक आपस में शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद रजत ने अपने दोस्त नौविन पुत्र दिनेश कुमार के खिलाफ झूठी सूचना देकर उसे सबक सिखाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच की तो मामला फर्जी निकला।
एसएचओ लक्सर के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रियंका द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर ₹10-10 हजार के न्यायालय चालान किए हैं।
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक प्रियंका, कोतवाली लक्सर
कांस्टेबल अरविंद चंदेल, कोतवाली लक्सर
कांस्टेबल रविंद्र, कोतवाली लक्सर



