एक्सक्लूसिव खबरें
कामयाबी:बदमाशों पर कहर बनकर टूटी खाकी,बड़े एनकाउंटर में चार गैंगस्टर मुठभेड़ में किए ढेर

राजधानी में पुलिस ने देर रात बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चार बदमाशों को एक मुठभेड़ में मार गिराया।जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने बुधवार की देर रात एक संयुक्त ऑपरेशन में रोहिणी में एनकाउंटर के दौरान बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को मार गिराया।काफी समय से गैंगस्टरों के पीछे लगी बिहार पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की बहादुर शाह मार्ग पर चारों बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान चारों अपराधी ढेर हो गए। उन्हें तुरंत रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है।



