कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस की सघन चेकिंग का बड़ा असर, 24 घंटे के भीतर युवक को लौटाया मोबाईल फोन

हरिद्वार। कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के आदेशों पर जनपद में त्यौहारी सीज़न को मद्देनजर रखते हुए पुलिस द्वारा चाक चौबन्द की गई सुरक्षा व्यवस्था का असर ये देखने को मिला कि सिडकुल पुलिस द्वारा 24 घंटों के भीतर ही झपट्टामार गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिडकुल पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति एक नया विश्वास उत्पन्न हुआ है जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मीनाक्षीपुरम निवासी शिवम कुमार ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि जब वो फ़ोन पर बात करते हुए रास्ते से जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने शिवम का फ़ोन छीना और फरार हो गए। शिवम की शिकायत पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मुक़दमा दर्ज करते हुए एक टीम का गठन किया। टीम में उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट समेत तीन पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया जिनके द्वारा आस पास के क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चला कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
नाम व पता गिरफ्तार आरोपी 1- धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद। 2- सागर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम शिवपुरी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद थाना सिडकुल रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार । बरामदगी 1. एक अदद मोबाइल वीवो कंपनी (संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 533/2025 धारा 304 (2)BNS थाना सिडकुल) 2. एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर 220 सीसी पुलिस टीम 1- उप निरीक्षक अनिल बिष्ट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार। 2- कॉस्टेबल 226 प्रमोद कुमार कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार। 3-कांस्टेबल 717 प्रदीप थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।



