कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में सिडकुल पुलिस ने बढ़ाई गश्त और निगरानी, 42 लोगों पर कसा शिकंजा

हरिद्वार। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने त्यौहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया है। पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गश्त और क्षेत्रीय निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके और नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

पुलिस कप्तान द्वारा सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर संभव कदम उठाएं और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाएं।

इसी क्रम में, गुरुवार को थाना सिडकुल पुलिस ने थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने सड़क किनारे शराब पीने और राहगीरों को परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 42 लोगों का चालान किया, साथ ही 12 वाहनों को सीजकिया गया।

सिडकुल पुलिस की इस तत्परता और सख्त कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है और पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।



