शिकंजा:ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,दस पर लगी गुंडा एक्ट

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर क्षेत्र में लडाई-झगडा व मारपीट तथा पशु क्रुरता व गौ वंश संरक्षण अधि० से सम्बन्धित कुल 10 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। उक्त अपराधियों के विरुद्ध लडाई-झगडा व मारपीट तथा पशु क्ररता व गौ वंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत कोतवाली ज्वालापुर पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत है।
नाम पता अभियुक्तगण –
1-शाहरियाज पुत्र मतलूब उर्फ छोटा निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
2- मतलूब उर्फ छोटा पुत्र महमूद निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
3- सलीम पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
4- शाहनवाज पुत्र स्व० गफ्फार निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
5- मोईन पुत्र याकुब निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
6- सबनूर उर्फ मुन्ना पुत्र गफ्फार निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
7- मेहताब पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
8- आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
9- बिलाल पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी मौहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
10- दानिश पुत्र स्व० बुन्धु निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
I



