प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अंशुल सिंह बने अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी

देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों और अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि बागेश्वर की जिम्मेदारी आईएएस आकांक्षा कोंडे को सौंपी गई है। वहीं आईएएस सोनिका को हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की उपाध्यक्ष बनाया गया है।

माना जा रहा है कि सरकार ने यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यकुशलता और जिलों में बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से किया है। हाल के दिनों में राज्य सरकार द्वारा विकास प्राधिकरणों और जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है। नई जिम्मेदारियों के साथ इन अधिकारियों से जनहित से जुड़े कार्यों को गति देने और सरकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर उतारने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस आदेश में अन्य कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागीय परिवर्तन भी किए गए हैं, जिनकी पूरी सूची शासन द्वारा जारी कर दी गई है।



