उत्तराखंडहरिद्वार

कृषि विकास और किसान कल्याण को पीएम मोदी ने दी 42,000 करोड़ से अधिक की सौगात

हरिद्वार।शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि विकास एवं किसान कल्याण से संबंधित ₹42,000 करोड़ से अधिक की विविध योजनाओं एवं परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में हरिद्वार सब्जी मंडी यूनियन के अधिकारी और कर्मचारियों सहित मंडी आढ़ती यूनियन के पदाधिकारीयों ने भी वर्चुअल रूप से शिरकत की।

इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ RARI स्टेट एग्री मार्केटिंग, दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम द्वारा जुड़कर प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी उद्बोधन में
‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ में राजस्थान के आठ जिलों को सम्मिलित किए जाने से प्रदेश के कृषक भाइयों को नई तकनीक, संसाधन एवं अवसरों का लाभ मिलेगा, जिससे कृषि उत्पादन और किसानों की समृद्धि में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीना ,जयपुर शहर से सांसद मंजू शर्मा एवं जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेन्द्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही तो वहीं दूसरी और हरिद्वार मंडी से मंडी सचिव लवकेश गिरी, मंडी निरीक्षक शिव मूर्ति सिंह, मंडी निरीक्षक वर्षा गुप्ता,मंडी आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष इमरान अलीम मंसूरी सहित मंडी सहायक जितेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!