कप्तान डोबाल की अगुवाई में सिडकुल पुलिस की बड़ी कामयाबी, लौटाए 70 खोए हुए मोबाईल

हरिद्वार। त्यौहारी सीज़न के बीच जहाँ एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के निर्देश दिए, वहीं उनकी अगुवाई में सिडकुल पुलिस ने आमजन को बड़ा तोहफ़ा दिया है। इस कार्रवाई से न केवल लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई बल्कि हर कोई “थैंक्यू हरिद्वार पुलिस” कहने पर मजबूर हो गया।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत 70 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए। इनकी कीमत लगभग ₹14 लाख 68 हज़ार आंकी गई है। बरामद मोबाइलों में कई फोन सिडकुल क्षेत्र की कंपनियों में कार्यरत बाहरी राज्यों से आए कर्मचारियों के थे, जबकि कुछ फोन स्थानीय नागरिकों के थे। लंबे समय से अपने खोए मोबाइल की आस छोड़ चुके लोगों के चेहरों पर थाना सिडकुल पुलिस की इस सफलता ने फिर से मुस्कान ला दी। मोबाइल रिकवरी में CEIR पोर्टल अहम साबित हुआ, जिसके माध्यम से शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई।
जनता इस कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रही है।
पुलिस की अपील
हरिद्वार पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिलता है तो उसे तत्काल नजदीकी थाना, पुलिस चौकी या साइबर सेल में जमा कराएं।



