सख्ती: डीएम मयूर दीक्षित ने दिए आदेश तो मंडी में अतिक्रमण पर चला मंडी प्रशासन का चाबुक!

हरिद्वार।
मंडी परिसर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मंडी प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को नोटिस दिए गए है। साथ ही गुरुवार को कुछ दुकानों से सामने से अतिक्रमण हटाया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट/प्रशासक मंडी समिति के आदेश पर की गई है।
गौरतलब है कि सराय रोड स्थित ज्वालापुर मंडी समिति में व्यापारियों द्वारा दुकानों के साथ फड़ लगा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों ने जिलाधिकारी और मंडी प्रशासन को शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व नगर मजिस्ट्रेट/ प्रशासक मंडी समिति कुशुम चौहान के निर्देश पर बीते दिनों अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए थे। साथ ही अनाउंसमेंट के जरिए अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। जिसके बाद गुरुवार को सचिव मंडी समिति लवकेश गिरी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ व्यापारियों व आढ़तीयों द्वारा दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस मौक़े पर मंडी निरीक्षक/फल सब्जी प्रभारी शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दुकानों के आवंटन को लेकर लग रहे आरोपों पर उन्होंने बताया कि दुकानों का आवंटन नियमानुसार किया गया है। मंडी परिसर में कही भी दुकानों को बनाने का निर्णय शासन प्रशासन द्वारा लिया जाता है।
*दुकानों के सामने अवैध रूप से फड़ लगा चल रही वसूली*
हरिद्वार।
मंडी परिसर में कुछ व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से फड़ लगवाए गए है। जिनसे वह वसूली कर रहे है। अतिक्रमण अभियान के चलने से ऐसे व्यापारियों को वसूली रुकने व फड़ हटने का खतरा सताने लगा है। जिस कारण कुछ व्यापारी अतिक्रमण के विरोध में उतर आए है। साथ ही वह इस कार्रवाई को व्यापारी विरोधी बता रहे है। लेकिन अतिक्रमण के खिलाफ मंडी प्रशासन के सख्त रुख से जहां एक और मंडी आने वाले लोगों को राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी और अन्य व्यापारियों व किसानों के रोजगार में भी इजाफा होगा। साथ ही मंडी व्यवस्थित ढंग से चल सकेगी। साथ ही कई व्यापारी इस अभियान व कार्रवाई को व्यापारियों के हक में बता रहे है।



