
हरिद्वार। नशा व अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (नं0 DL12CC 4433) से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर की रात कोतवाली नगर पुलिस टीम रामघाट क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने तेजी दिखाते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर वाहन को रोक लिया और मौके पर चालक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चन्द्रप्रकाश पुत्र गरीबदास निवासी मकान संख्या 210, कृष्णा नगर थाना पल्लवपुरम, मेरठ, उत्तर प्रदेश (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि उसका साथी अरुणराज मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मु0अ0स0 626/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
बरामद माल
10 पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग)
स्विफ्ट डिजायर कार नं0 DL12CC 4433
पुलिस टीम
श्री रितेश शाह – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर हरिद्वार
उ0नि0 सुनील पन्त – कोतवाली नगर हरिद्वार
कानि0 313 नापु आनन्द तोमर – कोतवाली नगर हरिद्वार
कानि0 1028 अनिल सिंह – कोतवाली नगर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ इस तरह की प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।



