उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

ऊर्जा विभाग व विजिलेंस ने छापेमारी में नौ घरों में पकड़ी बिजली चोरी!

एसडीओ अर्चना के नेतृत्व में कार्रवाई अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप...

हरिद्वार। बिजली चोरी के खिलाफ विजिलेंस व ऊर्जा विभाग का अभियान जारी है। एसडीओ अर्चना के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करते हुए करीब नौ लोगों के घरों में चोरी होते हुए पकड़ी। टीम ने सभी के खिलाफ जुर्माने व मुकदमे की तैयारी शुरू कर दी है। टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर रवि कुमार ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की लगातार शिकायते मिल रही है। जिसको देखते हुए विजिलेंस व विभागीय टीम द्वारा चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। सोमवार को उप खण्ड अधिकारी द्वितीय अर्चना के नेतृत्व में देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने उपखण्ड क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड, मैदानियान, चाकलान व मंडी का कुआ आदि क्षेत्रों में घरों से बिजली चोरी करते हुए नौ व्यक्तियों को पकड़ा। उप खण्ड अधिकारी द्वितीय अर्चना ने बताया कि सभी के खिलाफ जुर्माने व मुकदमे की तैयारी की जा रही है। चोरी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में विद्युत सतर्कता दल से सहायक अभियन्ता (सतर्कता) धन्नजय कुमार, रोबिन सिंह, विकास कुमार, अनिल सिंह, उपखण्ड अधिकारी अर्चना, अवर अभियन्ता मुकेश रवि, लाइन स्टॉफ से लाइनमैन श्रवण गिरी, राव फरमान, अवर अभियन्ता (सतर्कता) सपना, अनिता काला, निरीक्षक मारूत शाह, सरिता शाह, उपनिरीक्षक सन्दीप त्यागी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!