हरिद्वार: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से चैन झपटकर फरार हुआ बदमाश

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपनी कॉलोनी में टहल रही थी, तभी अचानक पीछे से बाइक सवार युवक आया और देखते ही देखते महिला के गले से सोने की चैन झपट ली। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, बदमाश तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाता हुआ फरार हो गया। महिला ने शोर मचाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी काफी दूर निकल चुका था। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार बड़ी ही सफाई से चैन झपटने के बाद मौके से फरार हो जाता है।

सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस वारदात से कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। लोग पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।



