उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

हादसा: हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत।

हरिद्वार। जनपद के मंगलौर थाना क्षेत्र में हरियाणा रोड़वेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिकते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुँचे व हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। नजरपूरा निवासी अंकित पुत्र मयंक बाईक पर सवार होकर देर शाम समय मंगलौर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह शराब के ठेके के पास पहुंचा तो हरियाणा रोड़वेज की एक बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की जानकारी उसके परिजनों को लगी तो वह और काफी संख्या में अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। इसके साथ ही पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों ने सड़क जमकर हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग करने लगे। मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ,सीओ विवेक कुमार,कोतवाली प्रभारी शांति कुमार एवं अन्य मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!