कुम्भ 2027 : अक्टूबर 2026 तक पूरे करें सभी स्थायी कार्य, मुख्यमंत्री के अधिकारियों को निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून सचिवालय में कुम्भ मेला 2027 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक कर अधिकारियों को मेले से सम्बंधित सभी स्थायी कार्यो को अक्टूबर 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में विधायक मदन कौशिक, प्रेमचंद अग्रवाल, आदेश चौहान, अनुपमा रावत, रवि बहादुर भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कुम्भ 2027 के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरिद्वार गंगा कॉरिडोर से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें साथ ही सीएम ने बताया कि कुम्भ में भीड़ का दबाव कम करने के लिए नए घाटों का निर्माण जल्द ही किया जाएगा साथ ही कांगड़ा घाट का विस्तार कर मौजूदा घाटों की मरम्मत की जाएगी, कुम्भ मेला सकुशल संम्पन्न करना सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए सरकार भूमि और सड़कों से सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
ऋषिकेश व हरिद्वार के सभी घाटों पर जल्दी ही सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने एंव घाटों पर सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं इसके साथ ही मेला अधिकारियों को अपशिष्ट प्रबंधन एंव महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।



