जनता की समस्याओं को सुनने मैदान में उतरे अमित कुमार
जलभराव की समस्या के समाधान का दिलाया भरोसा
हरिद्वार। विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल कर रहे समाजसेवी अमित कुमार उर्फ़ बिट्टू ने सोमवार को पुनः स्थानीय लोगों की पुकार पर गांव-गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान को लेकर अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों ने उठाई जलभराव की समस्या

ज्वालापुर के ग्राम हलजोरा, इनायतपुर, मसाई, मसाई कला और शाह मंसूर में जनता ने लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या को अमित के सामने रखा। ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को कई बार स्थानीय नेताओं और विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाया गया, लेकिन अब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। नतीजतन, बरसात के दिनों में जलभराव लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित कर रहा है।
“जनता की आवाज़ बनूंगा” – अमित कुमार

अमित कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर की जनता को अब उनकी समस्याओं से अकेले नहीं जूझना पड़ेगा और वे खुद इस मामले को अधिकारियों तक पहुँचाकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर अमित कुमार के साथ शुभम, राकेश सैनी, राहुल त्यागी, सनी शर्मा, इस्लाम, अयूब अली, इसरत हुसैन और शाकिर हुसैन मौजूद रहे।



