रक्तदाताओं को सम्मानित कर जागरूकता फैलाते नजर आए अमित कुमार
हरिद्वार। सुभाष नगर स्थित ओम जन कल्याण समिति द्वारा शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता अमित कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए।

अमित कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की और बताया कि रक्तदान एक ऐसा पुनीत कार्य है जो किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होंने युवाओं और स्थानीय निवासियों को आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अमित कुमार ने कहा कि रक्तदान से न केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि यह दानदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान के महत्व पर चर्चा की।



