ज्वालापुर में लोकप्रिय नेता अमित कुमार ने किया ध्वजारोहण, शिक्षा सुधार का लिया संकल्प
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ठोस कदम का वादा
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता अमित कुमार उर्फ़ बिट्टू को क्षेत्रवासियों का लगातार भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में रणसुरा मुकरपुर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

अमित ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में पहुँचकर ध्वजारोहण किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की असली नींव है और क्षेत्र की बदहाल पड़ी शिक्षा व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने वादा किया कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि हर वर्ग का बच्चा शिक्षित हो सके और आगे आने वाली अपनी पीढ़ियों को भी शिक्षित बना सके।

इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष अमजद अली, मोहकम प्रधान, पवन दबोड़िया, साहिल अहमद, राव रोहिल, इसरार अहमद और वाजिद खान समेत कई लोग मौजूद रहे।



