उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

नवविवाहित युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी बेहोशी में मिली

दोपहर तक न खुला दरवाजा, भाई ने दी पुलिस को सूचना

हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार के ग्राम गढ़ में एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में कमरे के भीतर मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गढ़ में एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ है सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी और सुमन नगर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जानकारी में मृतक की पहचान गोवर्धन (23) पुत्र राजकुमार निवासी गढ़, कोतवाली रानीपुर के रूप में हुई, जिसकी शादी छह माह पूर्व सोनिया से हुई थी। बता दें कि दोपहर करीब 12 बजे तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर मृतक के भाई धीरज ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर बाद सोनिया ने दरवाजा खोला तो वह बदहवास हालत में थी, जबकि गोवर्धन का शव बेड पर पड़ा था। जानकारी के अनुसार कमरे में पंखे के कुंडे से चुन्नी का फंदा लटकता मिला और मृतक के गले पर फांसी के निशान पाए गए।
कोतवाली प्रभारी भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा, जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली। महिला के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!