उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

टोल प्लाजा पर ज्वालापुर के युवकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।

एक युवक घायल, बहादराबाद थाने में दी तहरीर।

हरिद्वार। बहादराबाद टोल प्लाजा पर ज्वालापुर के रहने वाले युवकों को टोल शुल्क के विवाद के बाद कर्मचारियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। एक युवक घायल भी हो गया। अन्य ने भागकर अपनी जान बचाई। अब मामले में युवकों ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं टोल कर्मचारियों ने भी पलटवार करते हुए युवकों पर मारपीट, धमकी सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते तहरीर दी। घटना सोमवार देर रात की है। चौहानान और हज्जाबान, कस्साबान मोहल्ले के रहने वाले युवक कार में रुड़की की ओर से आ रहे थे। टोल प्लाजा पर पहुंचते ही उन्होंने खुद को लोकल बताया । बताया जाता है कि गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने के चलते टोल कर्मचारियों ने आधार कार्ड मांगा, तब वह आधार नहीं दिखा पाए और बहस बाजी करने लगे। इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। कर्मचारियों ने दौड़ा दिया। अन्य युवक तो भाग निकले, लेकिन एक मौके पर ही फंस गया, जिसके बाद कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी। उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा। मंगलवार को युवकों ने बहादराबाद थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी। टोल कर्मचारियों ने पलटवार करते हुए पुलिस को दी गई तहरीर में युवकों पर अभद्रता, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। टोल प्रबंधन का कहना है कि युवकों ने बदतमीजी की और नियमों के खिलाफ टोल बचाने की कोशिश की।पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। टोल प्लाजा और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!