कावड़ मेला: नहर में डूब रहे कावड़ियों के लिए फरिश्ता बन रही एसडीआरएफ टीम, अब तक 50 की बचा चुकी जान!
कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को सेनानायक अर्पण यदुवंशी की निगरानी व निर्देशों पर रेस्क्यू अभियान में जी-जान से जुटी एसडीआरएफ...

हरिद्वार। कावड़ मेले के दौरान एसडीआरएफ जी जान से जुटी हुई है। टीम गंगा के तेज बहाव में डूब रहे कावड़ियों के लिए फरिश्ता बन रही है। सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर हरिद्वार के प्रमुख घाटों पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने एक सप्ताह के भीतर 50 कावड़ियों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई है। एसडीआरएफ कप्तान अर्पण यदुवंशी व एसडीआरएफ टीम की तत्परता एवं कार्यों की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशांसा हो रही है।
गुरुवार को प्रेस को बयान जारी करते हुए एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र हरिद्वार के प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम को तैनात किया गया है। टीम ने कावड़ मेला शुरू होने से अब तक अलग-अलग घाटों पर डूब रहे 50 कावड़ियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कांगड़ा घाट, प्रेमनगर घाट व बैरागी कैंप आदि घाटों से तेज़ बहाव में डूब रहे कावड़ियों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया है। घाटों पर एसडीआरएफ टीमें सतर्क मोड़ पर रहा है। यात्रियों एवं श्रदालुओं से लगातार अपील की जा रही है वह केवल चिन्हित घाटों पर ही स्नान करें।