खंडुजा फर्नीचर्स के ऊपर बने स्टोर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, सामान आया आग की चपेट में!
मौक़े पर पहुंची फायर यूनिट ने पाया काबू...

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित खंडुजा फर्नीचर्स के ऊपर बने स्टोर में आग लग गई। आग लगता देख आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया। घटना की सुचना पर फायर यूनिट मौक़े पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान स्टोर में रखा सामान आग की चपेट में आ कर नष्ट हो गया।
मंगलवार की शाम चार बजे करीब ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर चौक के पास मौजूद खंडुजा फर्नीचर्स के ऊपर बने स्टोर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण स्टोर में रखा सामान जल कर राख़ हो गया।
घटना की सुचना मिलते ही फायर स्टेशन मायापुर से फायर यूनिट मौक़े पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने से आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया। फायर यूनिट ने भयंकर धुए के बिच आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग लगने के कारण सामान को नुकसान पहुंचा है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगना प्रकाश में आया है।
फायर यूनिट में:-
LFM खजान सिंह तोमर
DVR राहुल शर्मा
FM खजान राणा
FM वीरेंद्र सिंह
FW प्रीति रौथाण
FM सुरेश कुमार