ANTF व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्थे चढ़ा एक नशा तस्कर!
102 ग्राम स्मैक बरामद, अन्य के नाम भी आए प्रकाश में...

हरिद्वार। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में एएनटीएफ व ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए पथरी निवासी एक तस्कर को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसपी के निर्देश पर एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर लगातार नशे के खिलाफ एकाएक कार्रवाई में सफलता हासिल कर रहे है।
कावड़ मेले के दौरान नशा तस्करों पर भी एएनटीएफ व हरिद्वार पुलिस ने पैनी नज़र गड़ाई हुई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह व एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नशा माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर की सुचना पर सराय रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से पथरी निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अशरफ पुत्र मुनफैत निवासी बुड्ढाहेडी थाना पथरी बताया। पूछताछ में आरोपी असरफ ने बताया कि वह स्मैक को फिरोज पुत्र निसार निवासी कामपुर थाना पथरी व इखलाक पुत्र परवश निवासी ग्राम जैनपुर मतलूबपुरा थाना लक्सर से लाया था तथा ज्वालापुर में किसी कबाडी नामक व्यक्ति को देने जा रहा था।

इंस्पेक्टर ज्वालापुर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 102.33 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम में एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर, चौकी प्रभारी बाजार देवेंद्र चौहान, हेका. सुनील व मुकेश, का. रोहित, सतेंद्र मनोज डोभाल आदि शामिल रहे।