उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

दिल्ली की युवती को नशीला पदार्थ पीला कर किया दुष्कर्म, शादी का झांसा दे फिर छोड़ा!

जीरो एफआईआर पर नगर कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज...

हरिद्वार। दिल्ली की युवती से शादी का झांसा देकर याैन शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिलाया। इसके बाद जबरन याैन शोषण किया। बाद में शादी से इन्कार कर दिया। दिल्ली से ट्रांसफर होकर आई जीरो एफआईआर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार लिबासपुर दिल्ली निवासी 23 वर्षीय युवती ने तहरीर में बताया कि उसकी फेसबुक पर बीते 16 मार्च को अनुज नाम के युवक से बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। अनुज ने उससे शादी का वादा किया और 19 अप्रैल को हरिद्वार घूमने के बहाने मिलने बुलाया। वह अपनी छोटी बहन के साथ मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुंची, जहां अनुज और उसका चचेरे भाई अंकुश मिले। दोनों उन्हें कार में बैठाकर हरिद्वार ले आए। रात करीब 11:30 बजे हरिदर्शन होटल में दो कमरे बुक किए। आरोप है कि अंकुश ने छोटी बहन को बहला-फुसलाकर अलग कमरे में भेज दिया। अनुज ने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिलाया। इसके बाद जबरन याैन शोषण किया। अगले दिन सुबह दोनों को वापस मुजफ्फरनगर स्टेशन छोड़ दिया। आरोप है कि बाद में अनुज ने शादी से इन्कार कर उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के एसपी ने पीड़िता का मेडिकल करवाया, जिसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई। मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र का होने के चलते दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को यहां ट्रांसफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!