उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के चलते हरिद्वार के शैक्षिक संस्थानों में अवकाश घोषित

हरिद्वार| श्रावण मास के अवसर पर हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जनपद में बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी शैक्षिक संस्थानों में 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और मेले के दौरान संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए लिया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के प्रमुख मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, जिसके तहत कई रूट बदले गए हैं और भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में उमड़ रही भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से यह निर्णय जरूरी था, ताकि विद्यार्थी और उनके अभिभावक किसी असुविधा में न पड़ें। साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों को भी इस दौरान यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
हरिद्वार प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवकाश के दौरान किसी भी शैक्षिक संस्था को खोलने की अनुमति नहीं होगी और इसका सख्ती से पालन किया जाएगा। पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के सहयोग से मेला क्षेत्र में सुरक्षा व सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!