हत्या : प्रेमप्रसंग का खौफ़नाक अंत, सिरफिरे प्रेमी ने दिनदहाड़े गला रेतकर की युवती की हत्या।

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में प्रेमी ने युवती की दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आरोपी प्रेमी को भी हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का 4 वर्ष से प्रेम प्रसंग सीतापुर उत्तरप्रदेश निवासी हंसिका यादव से चल रहा था परंतु पिछले कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते दोनों की बातचीत एक दूसरे से बंद हो गयी थी। मृतक युवती सिडकुल की फैक्ट्री में काम करती थी सोमवार दोपहर सिडकुल क्षेत्र में ही सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर धारदार हथियार से वार दिया जिसके बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचकर आरोपी को हिरासत में लिया है मामले की जांच की जा रही है।