कमज़ोर वर्गों के नागरिकों के बढ़ते उत्पीड़न को लेकर राज्य सरकार सख्त!

देहरादून। राज्य सरकार ने समाज के कमजोर और निर्बल वर्गों के प्रति उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमे को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां असामाजिक तत्वों द्वारा इन वर्गों के लोगों और उनके परिवारों को डराया-धमकाया गया है। पीड़ितों द्वारा पुलिस चौकियों और थानों में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई में लापरवाही और शिथिलता बरती गई। राज्य सरकार ने इस स्थिति को चिंताजनक और अस्वीकार्य बताया है।मुख्य सचिव आनंद वर्धन की ओर से सभी कप्तानो समेत थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि वे ऐसे मामलों में तुरंत और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें।

बता दें कि जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार प्रत्येक नागरिक को भयमुक्त वातावरण में जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि भविष्य में किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी द्वारा इस प्रकार के मामलों में लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



