बिग ब्रेकिंग: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में समाया टेंपो ट्रैवलर, छिटककर बाहर गिरी महिला की मौत, कई लापता होने की आशंक

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: अलसुबह हरिद्वार से बद्रीनाथ जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे के समय वाहन में सवार लगभग 5-7 लोग छिटककर नदी के किनारे गिरे, जिनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम तुरंत घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है। बचाव दल नदी में लापता यात्रियों की तलाश कर रहा है और हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी मार्ग से गुजर रहा था। खराब मौसम और फिसलनभरी सड़कें हादसे का कारण हो सकती हैं, हालांकि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है और प्रशासन लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील कर रहा है।



