उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: ग्राम समाज की भूमि में खड़े पेड़ों पर आरियां चलाने के आरोप में प्रधान सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज!

जांच में जुटी पुलिस...

हमज़ा राव।

हरिद्वार। ग्राम प्रधान और उसके साथियों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर खडे पेड़ों पर अरियां चलवाने का मामला सामने आया है। मामले में गांव के ही दो व्यक्तियों ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला के ग्राम प्रधान व उसके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र लिया है।

कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए श्याम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह व पोपीन पुत्र पृथ्वी सिंह निवासीगण ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर हरिद्वार ने बताया कि सात नवंबर 2024 को उन्हें जानकारी हुई कि ग्राम समाज की भूमि में से कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से पेडो को काटा जा रहा है। वह गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि मीर आलम पुत्र छज्जू निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला ग्राम प्रधान अलीनवाज की सह पर 10-15 अज्ञात लोगो को लेकर पेड काट रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को मौक़े पर अता देख पेड़ काट रहे सभी लकड़ी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को मौक़े पर से जब्त क़र लिया। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने करीब 60-70 पेड़ों को काट डाला। मामले में कार्रवाई न होने पर दोनों ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई। मामले में द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट रूडकी द्वारा सुनवाई करते हुए कलियर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। वहीं एसओ कलियर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान अलीनवाज व मीर आलम के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!