डिसबैलेंस होकर गंगनहर में गिरा युवक, खोजबीन में जुटी पुलिस!
घर से कंपनी के लिए निकला था युवक, पूजा का सामान डालते नहर में गिरा...

हरिद्वार। घर से कंपनी के लिए निकला अंबुवाला अम्बेडकर बस्ती निवासी एक युवक गंगनहर में डूब गया। युवक पूजा का सामान नहर में डालने के लिए गया था। इसी दौरान डिसबैलेंस होकर गंगनहर में गिर गया। सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस व जल पुलिस मौक़े पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन युवक नहीं मिल सका।
मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बहादराबाद थाना क्षेत्र में मौजूद रानीपुर झाल पर एक युवक नहर में गिर गया। युवक घर से सिडकुल स्थित हीरो कंपनी में कार्य के लिए निकला था।
इस बीच युवक रानीपुर झाल पर पूजा का सामान नहर में डालते समय डिसबैलेंस होकर गंगनहर में गिर गया। युवक को नहर में गिरता देख राहगीरों में मामले की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बाजार महिपाल सैनी पुलिस टीम व जल पुलिस के साथ मौक़े पर पहुंचे और युवक की खोजबीन शुरू की। काफ़ी देर तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन युवक नहीं मिला।
चौकी प्रभारी बाजार महिपाल सैनी ने बताया कि युवक की पहचान 21 वर्षीय गौरव पुत्र प्रीतम सिंह निवासी अंबुवाला अम्बेडकर बस्ती थाना पथरी के रूप में हुई है। युवक की बाइक मौक़े पर मिली है। तलाश के लिए पुलिस टीम व जल पुलिस लगी हुई है।