अपराधउत्तराखंडहरिद्वार

खनन माफियाओं के सामने ठिठके प्रशासन के कदम

खुलेआम बाणगंगा में दर्जनों जेसीबी से किया जा रहा खनन

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र से लेकर भोगपुर तक बाणगंगा में खनन माफियाओं द्वारा अनगिनत जेसीबी उतार कर अवैध खनन कर रहे हैं, लेकिन क्या इस काम से शासन प्रशासन अनजान है या फिर इन खनन माफियाओं के ऊपर किसी बड़े नेता या अधिकारी का हाथ है।

जिसके चलते खनन माफियां बेखोफ होकर खनन कर रहे है। खनन अधिकारी और अन्य विभाग भी मौन हुए बैठे हैं अब तक सरकार ने खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई हुई थी लेकिन अचानक से ऐसी क्या बाढ़ आई कि खनन माफिया इतने सक्रिय हो गए हैं कि दिन में ही अनगिनत जेसीबी लगाकर अवैध खनन कर चांदी काट रहे हैं। शासन
प्रशासन का कोई डर नहीं है खुलेआम बाणगंगा में किसानों के खेतों से अवैध खनन किया जा रहा है अब देखने वाली बात होगी कि आखिर इन अवैध खनन माफियाओं पर कब तक रोक लग पाएगी। खनन माफियाओं को रोकने के लिए आखिर सरकार क्या कदम उठाएगी यह एक सोचनीय विषय है।

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close