उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

होली व रमजान के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी नगर ने की प्रतिष्ठित नागरिकों व व्यापारियों के साथ गोष्ठी!

मौजूदा व्यक्तियों से की त्यौहारों को सौहार्द के साथ मनाने व पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील...

हरिद्वार। आगामी होली व रमजान माह को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह नेगी ने कनखल थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यपारियों व सीएलजी मेम्बरो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने सभी से पुलिस का सहयोग करने व सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की। असामाजिक तत्वो या किसी भी असामाजिक घटना की जानकारी पुलिस को देने की बात कही।

शनिवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर थाना कनखल परिसर में क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह नेगी व थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल ने आगामी त्यौहार होली एवं रमजान के दृष्टिगत कनखल क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों, सीएलजी मेम्बरों व व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में चौकी प्रभारी जगजीतपुर उप निरीक्षक चरण सिंह, उनि. अमित नौटियाल, म.उनि. भावना पंवार आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने सभी को होली व रमजान पर्व को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाने एवं शासन/प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने तथा पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वो द्वारा आपराधिक घटनाओ की रोकथाम के लिए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी। उन्होंने सौहार्द ख़राब करने व सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!