त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को सिडकुल पुलिस ने कसी कमर, गणमान्यों के साथ गोष्ठी आयोजित!
सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने व सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: मनोहर भंडारी

हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने होली व रमजान माह के मद्देनज़र क्षेत्र के गणमान्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में एसओ ने सभी से क़ानून का पालन करने व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मानने की अपील की। इस दौरान मौजूद सभी गणमान्यों ने सहमति जताते हुए भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का आश्वासन दिया।
शनिवार को एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने थाना क्षेत्र के गणमान्यों व सीएलजी मेंबरों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में सभी उपस्थित जनों को आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु प्रेरित किया।
साथ ही, शासन/प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया। उन्होंने मस्जिद के इमामो से लाउडस्पीकर की आवाज नियमित रखने की अपील की। साथ ही सौहार्द ख़राब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सोशल मिडिया पर भी कोई अफवाह या ऐसी चीज जिससे माहौल ख़राब हो उसको शेयर न करने की हिदायत दी।
सभी नागरिकों से त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।