छह माह की जुड़वां बच्चियों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज क़र जांच में जुटी पुलिस!
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, दोनों मासूमों को घर छोड़ दूध लेने गई थी मां, वापस लौटी तो उड़े होश...

हरिद्वार। दों जुडवां बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क़र लिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले में जांच की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के धीरवाली भैरव मंदिर के पास किराय पर रह रहे व्यक्ति की छह माह की दो जुडवां बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंच मामले की जांच के बाद दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा था। जिसके बाद अब महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी निवासी ग्राम हवेली थाना चम्बा टिहरी गढवाल हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर ने शिकायत क़र बताया कि मंगलवार की सुबह को वह सिडकुल में स्थित कंपनी में काम पर चला गया था। जिसके बाद उसको फ़ोन आया की उसकी दोनों जुडवां बच्चियों की तबियत ख़राब है। वह आनन-फानन में घर पहुंचा। इस दौरान उसकी पत्नी दोनों बच्चियों को रानीपुर मोड़ स्थित देवभूमि अस्पताल लें गई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित क़र दिया। पिता ने बच्चियों की हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे दोनों बच्चियों को सुला क़र उनकी मां घर का दरवाज़ा बंद क़र दूध लेने के लिए गई थी। ज़ब कुछ देर बाद वापस घर लौटी तो दोनों बचियां बेहोश मिली। जिसके बाद वह पडोसी के साथ उन्हें अस्पताल लें गई। वही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि परिजनों की आशंका पर मामले में मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।