किशोरी को बहला-फुसलाकर लें जाने वाले आरोपी को चंडीगढ़ से दबोच लाई सिडकुल पुलिस, किशोरी को परिजनों के किया सुपुर्द!
एसओ मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एएसआई संजय चौहान की अगुवाई वाली टीम को मिली सफलता...

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाक़र लें जाने वाले एक आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी सकुशल बरामद क़र परिजनों के सुपुर्द क़र दिया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि बीते दिसम्बर को थाना क्षेत्र के रावली महदुद निवासी पिता ने उनकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लें जाने के आरोप में अपने पडोसी राजपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एएसआई संजय चौहान के सुपुर्द की गई।

एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एएसआई संजय चौहान द्वारा पुलिस टीम के साथ सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस व कड़ी मेहनत के बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजपाल पुत्र डालचंद्र निवासी रावली महदुद सिडकुल बताया। पुलिस टीम द्वारा किशोरी को भी उसके कब्जे से बरामद क़र परिजनों के सुपुर्द क़र दिया गया। एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने एएसआई संजय चौहान व का. चंद्रमोहन शामिल रहे।