गैरजनपद तबादला किए गए पुलिस कर्मियों को तीन दिवस के भीतर कार्यमुक्त करने के आदेश जारी!
स्थानांतरण नीति का पालन कराने को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप हुए सख्त...

हरिद्वार। गैरजनपद ट्रांसफर के बावज़ूद भी अब तक रिलीव नही किए गए पुलिस कर्मियों के लिए सख्त आदेश जारी किए गए है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने गैरजनपद ट्रांसफर किए गए पुलिस कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए है। आईजी ने तीन दिवस के भीतर पुलिस कर्मियों को उनके स्थानांतरित जनपदों के लिए कार्यमुक्त करने के निर्देश गढ़वाल रेंज के सभी एसएसपी व एसपी को दिए है।
गौरतलब है कि जनपदों में समयावधि पूर्ण क़र चुके पुलिस कर्मियों के वार्षिक स्थानांतरण नीति के अनुसार तत्कालीन आईजी गढ़वाल द्वारा 31 जुलाई को ट्रांसफर आदेश जारी किए गए थे। जिसमें गढ़वाल परिक्षेत्र के सैकड़ो पुलिस कर्मियों के तबादलें गैरजनपद किए गए थे। तबादला किए गए कुछ ही पुलिस कर्मियों को कार्यमुक्त किया गया था। बाकि पुलिस कर्मियों को अब तक भी कार्यमुक्त नही किया गया है। जिसको लेकर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप द्वारा तीन दिवस के भीतर गैरजनपद ट्रांसफर किए गए पुलिस कर्मियों को कार्यमुक्त करने के आदेश गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी एसएसपी व एसपी को दिए गए है। आईजी के आदेश से मैदानी जनपदों में जमे पुलिस कर्मियों की टेंशन बढ़ गई है। वहीं हरिद्वार व देहरादून जैसे बड़े जनपदों में मलाईदार थाने व कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल रहे इंस्पेक्टर और एसओ को भी अब कुर्सी छोड़ अपनी मूल तैनाती पर जाना पड़ेगा।