क़ृषि मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन, 60 यूनिट ब्लड किया डोनेट!
मुख्य अतिथि सचिव लवकेश गिरी व विशिष्ट अतिथि पार्षद अहसान अंसारी ने किया शिविर का उद्घाटन...

हरिद्वार। ज्वालापुर क़ृषि मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सचिव क़ृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव लवकेश गिरी व विशिष्ट अतिथि पार्षद अहसान अंसारी ने किया। शिविर में 60 यूनिट ब्लड डोनेट किया। कार्यक्रम का संचालन क़ृषि मंडी यूनियन व्यापारी समिति के अध्यक्ष इमरान अलीम मंसूरी ने किया।
शनिवार को ज्वालापुर के सराय रोड स्थित क़ृषि उत्पादन मंडी समिति में ज्वालापुर फल-सब्जी आढ़ती व्यापारी समिति रजि. के तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क़ृषि उत्पाद मंडी समिति सचिव लवकेश गिरी मुख्य अतिथि व निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि लवकेश गिरी ने फीता काट क़र शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में व्यापारियों व सामाजिक व्यक्तियों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। सचिव लवकेश गिरी ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन व्यापारियों की अच्छी पहल है। रक्तदान से तनाव कम होता है और इंसान के शरीर का विकास भी होता है। हमें रक्तदान के लिए आगे बढ़ क़र हिस्सा लेना चाहिए।
ज्वालापुर फल-सब्जी आढ़ती व्यापारी समिति के अध्यक्ष इमरान अलीम मंसूरी ने बताया कि शिविर में करीब 60 यूनिट रक्तदान किया गया। मंडी में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि रक्तदान महा दान है। जो कि लोगों की जान बचाने में उपयोगी साबित होता है। लोगों को मतदान करना चाहिए इससे शरीर की बीमारियां भी दूर होती है। शाकिर हुसैन व राव वसीम ने बताया कि वह पूर्व में भी रक्तदान क़र चुके है और समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते है और जिन्हें जरुरत होती है उन्हें भी उपलब्ध कराते है। शिविर में राव अजीम, शकील अहमद, अरशद अंसारी, सलमान मंसूरी, जीशान मंसूरी, तैय्यब शेख, बिट्टू कश्यप, दिलफरोज़ अंसारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।