वार्ड 52 से रूबी देवी ने की मज़बूत दावेदारी, कांग्रेस को सौंपा आवेदन!
पार्टी की रीती-नीति व वार्ड वासियों के हित मे करेंगी कार्य: रूबी
हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड 52 से कांग्रेस के टिकट के लिए रूबी देवी ने दावेदारी पेश की है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को आवेदन सौंप टिकट की मांग की है। वह इस वार्ड से मज़बूत प्रत्याशी की दौड़ है। उनके साथ महिला एवं युवाओ का भारी समर्थन है। वह काफ़ी समय से वार्ड के सामाजिक कार्यों मे जुटी हुई है।
रविवार को ज्वालापुर के विष्णुलोक कॉलोनी अहबाबनगर से वार्ड 52 के लिए महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को आवेदन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि वह काफ़ी समय से पार्टी के लिए कार्य कर रही है। पार्टी अगर उन्हें मौका देगी तो वह उनकी उम्मीदो पर खरा उतरेगी। वह कांग्रेस कि रीति-नीति के अनुसार कार्य करेंगी। रूबी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओ व युवाओ के हित के लिए कार्य करती है वह भी करेंगी। जानता अगर उन्हें मौका देगी तो वह वार्ड के सौन्दर्यकरण, सड़क व बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए कार्य करेंगी। इस दौरान उनके समर्थक आदि मौजूद रहे।