हरिद्वार ।बहादराबाद पुलिस ने चुनावों में बेचने के लिए i10 कार में अवैध देशी शराब की खेप लेकर आ रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया है। कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।शराब की कीमत 1 लाख रुपए करीब बताई जा रही है।पुलिस ने शराब से भरी कार को सीज कर दिया है।आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
बहादराबाद थानअध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए बहादराबाद पुलिस ने नशा माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।वही रविवार देर रात को शांतशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी दो युवकों i10 कार में शराब लेकर आ रहे हैं।पुलिस ने मुखबिर की बताई हुई कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई है।
शांतशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि दोनों आरोपियों को चौकी लाकर पुलिस पूछताछ में बताया कि आगमनी चुनाव में बेचने के लिए अवैध शराब लाकर स्टॉक इकट्ठा कर रहे थे। ताकि चुनाव में अच्छे दामों में बेच सके। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपए की है।आरोपियों ने अपना नाम विशाल पुत्र बीरम सिंह निवासी ग्राम सड़ोली थाना झबरेडा हरिद्वार, राहुल पुत्र जागशेर नि0 रण देवी थाना नकुड सहारनपुर बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
बरामदगी
1- 20 पेटी अवैध देश शराब माल्टा
2 – एक i10 कार
पुलिस टीम में
1- उप नि0 खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी शांतरशाह
2- का0 अंकित कुमार
3- का0 बलवंत सिंह
4 अवनेश राणा
5 का0 चंदन सिंह चौहान