आजाद अली के बाद आम आदमी पार्टी में लगी इस्तीफो की झड़ी, राजधानी में बैठे पार्टी नेताओं में हड़कंप
हरिद्वार। नगर निकाय के चुनावों आते ही आम आदमी पार्टी में हलचल मचनी शुरू हो गई है और एकाएक पार्टी के क़द्दावर नेताओं ने अपनी प्राथमिक सदस्यता और पार्टी पद से इस्तीफ़ा देना शुरू कर दिया है। जिसके बाद साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में पार्टी को बड़ा झटका लगने वाला है। जिस प्रकार से पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लगी है उससे एक बात तो साफ नज़र आ रही है कि इसके पीछे पार्टी में चल रही फूट है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा त्यागपत्र देने के बाद पार्टी में इस्तीफा देने वालों की झड़ी लग गई है।
इस झड़ी में हरिद्वार की पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी सहित जिला सचिव कुर्मा रेडी ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है इस प्रकार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा त्यागपत्र दिए जाने से आम आदमी पार्टी के सामने निकाय चुनाव में भारी संकट सामने आता नजर आ रहा है।
साथ ही निजी कारणों का हवाला देते हुए हैं आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड के जिला संयुक्त सचिव कुरबान अली द्वारा भी अपने पार्टी पद से इस्तीफ़ा दे दिया गया है पार्टी में लगी इस्तीफों की झड़ी के बाद से जनपद से लेकर राजधानी तक हलचल मची हुई है। वही इस्तीफ़ों की ये झड़ी अभी थमने का नाम नहीं ले रही है सूत्र बताते हैं कि पार्टी को जल्द ही एक और बड़ा झटका लगने वाला है।