उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
कप्तान का एक्शन: लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रेल चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज!
कुछ समय पहले ही मिला था चार्ज...
हरिद्वार। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार तेज़तर्रार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने रेल चौकी इंचार्ज पर गाज गिरा दी। उनके कार्यकाल में फरियादीयों व पीड़ितों को चौकी में भी जाते हुए भय सताता था। किसी ना किसी बात पर चौकी में आने वाले पीड़ितों से उनकी झड़प होती रहती थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरुम में हुई डकैती के बाद उनको रेल चौकी प्रभारी का चार्ज दिया गया था। चार्ज मिलने के बाद से ही लगातार उनकी शिकायते पुलिस कप्तान को मिल रही थी। सत्ता दल से जुड़े जनप्रतिनिधियों से बदतमीज़ी के बाद उनको हटा दिया गया है।