केंद्र के रिलीविंग के बाद उत्तराखंड में साफ हुई डीजी की तस्वीर, आईपीएस दीपम सेठ को लेकर तैयारियां तेज
देहरादून। प्रदेश में लंबे समय से चल रही DGP उत्तराखंड बनने की चर्चाओं पर अब विराम लगने को आ रहा है। उत्तराखंड कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को केंद्र सरकार ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही एसएसबी से रिलीव कर वापस उत्तराखंड भेज दिया है। आईपीएस दीपम सेठ के अचानक उत्तराखंड लौटने से डीजीपी की कुर्सी को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गयी है। बता दें कि गत माह पुलिस महानिदेशक के लिए पैनल ने दीपम सेठ, पी वी के प्रसाद और अमित सिन्हा के नाम को आगे रख वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को पैनल से बाहर कर दिया था।
गौरतलब है कि दीपम सेठ और पी वी के प्रसाद दोनों ही 1995 बैच के IPS अधिकारी हैं।
बता दे की प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को DGP के संबंध में एक पत्र लिखा गया था जिस पत्र का जवाब देते हुए केंद्र द्वारा दीपम सेठ को उनकी प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर दिया गया है और उनकी रवानगी उत्तराखंड कर दी गई है। यह भी बताते चलें कि दीपम सेठ और पी वी के प्रसाद जनवरी 2025 में DG रैंक के अधिकारी हो जाएंगे । गौरतलब है कि उत्तराखंड में DG रैंक का अधिकारी न होने के चलते लंबे समय से DGP के नाम को लेकर लगातार चर्चाएँ हो रही थी मगर अब साफ़ नज़र आ रहा है कि इन चर्चाओं पर जल्द विराम लगने वाला है सूत्रों की माने तो दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें पुलिस महानिदेशक होने सकते हैं।