हरिद्वार। आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्दे नजर कांग्रेस संगठन को मजबूती और जनता से सीधे जुड़ते हुए उनकी समस्याओं को जानने हेतु वार्ड नंबर 15 की प्रभारी श्रीमती लता जोशी की उपस्थिति में मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा की निगरानी में महानगर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति अंजू द्विवेदी के निवास स्थान पर विवेक भूषण विक्की के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट अरविंद शर्मा ने की। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्ड नं 15 की सम्मानित जनता ने वार्ड की समस्याओं जैसे नालियों की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, कॉलोनी में बढ़ती चोरी की घटनाओं, सूखे नशे और अवैध शराब बिक्री, पार्कों में गंदगी आदि को प्रमुखता से संज्ञान में लाया गया।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और उपस्थित वार्ड नंबर 15 विवेक विहार के निवासियों को आश्वस्त किया कि आने वाले निकाय चुनाव में आप अपने वार्ड से कांग्रेस का पार्षद और महापौर निर्वाचित करेंगे तो निश्चित ही आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने बताया कि नगर विधायक और स्थानीय पार्षद के संरक्षण में वार्ड में सूखे नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है और वार्ड के कई नौजवानों को नशा मुक्ति केंद्र में नशे से मुक्ति के लिए ले जाया गया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वार्ड और शहर की क्या हालत है। वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले निकाय चुनाव में वार्ड नं 15 से कांग्रेस पार्षद विवेक भूषण विक्की चन्द वोटों से हारने के बाद भी उसने वार्ड की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास किए। वार्ड प्रभारी लता जोशी ने वार्ड के निवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वार्ड ही नहीं शहर की जनता भी कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। तीर्थ नगरी हरिद्वार विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है और भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी और जनता की भ्रमित करने का काम कर रही है। वार्ड की स्थानीय निवासी और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने वार्ड की समस्याओं को बताते हुए कहा कि जब से यहां भाजपा का पार्षद बना है वार्ड अनेकों समस्याओं जैसे चोरी की घटनाओं का लगातार बढ़ना, नालियों और सड़कों की साफ सफाई न होना, पार्कों का गंदगी से अटे रहना, वार्ड में नशे के कारोबार का बढ़ना आदि घिरता जा रहा है, जिससे वार्ड की जनता बहुत परेशान है। पार्षद प्रत्याशी रहे विवेक भूषण विक्की ने कहा कि स्थानीय भाजपा पार्षद ने पिछले 5 सालों में केवल वार्ड की जनता को भ्रमित करने के काम किया है। उन्होंने बताया कि जब पार्षद का कार्यकाल पूरा हुआ तो उन्होंने वार्ड में एक बैनर लगवाया जिसमें लिखा है कि पार्कों में कूड़ा डालने पर 5 हजार का जुर्माना लगेगा, विक्की ने कहा कि निवर्तमान पार्षद ने अपने कार्यकाल में वार्ड की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें और बढ़ाया। भाजपा पार्षद को वार्ड की जनता को जवाब देना होगा कि कैसे वार्ड में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, क्यों वार्डन नालियां और सड़कों पर सफाई नहीं हो रही है? पार्षद को बताना होगा कि वार्ड में किसके संरक्षण में सूखे और अवैध शराब का धंधा बढ़ता जा रहा है जिस कारण युवा नशे की गर्त में जा रहा है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने वार्ड की जनता को जानकारी दी कि आने वाली 1 दिसम्बर को कांग्रेस की तरफ से कॉरिडोर हटाओ, हरिद्वार बचाओ को लेकर एक विशाल मशाल जुलूस शिव मूर्ति तिराहे से लेकर हर की पैड़ी तक निकलेगा जिसमें भाजपा सरकार से मांग की जाएगी कि हरिद्वार कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक किया जाए। विकास चंद्रा ने कहा कि स्थानीय विधायक और भाजपा सरकार हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार की जनता को भ्रमित करने और गलत जानकारी दे रही है, जिसके चलते यहां का व्यापारी और कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले वर्ग भयभीत है।
बैठक में लवलीन कुमार, आर पी चौरसिया, मनोज जाटव, विनय कुमार, विजेंद्र सिंह, विशाल जोशी, अरविंद कुमार, कैश खुराना, उत्तम हलधर, प्रशांत कुमार, अजय कुमार, संजय आदि उपस्थित थे।