उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: नशे में वाहन चला रहे पांच शराबी गिरफ्तार, कार और बाइक सीज!

ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालो के खिलाफ सख्त नज़र आ रहे इंस्पेक्टर भंडारी...

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालो के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की कार और बाइक को भी मोटर वाहन एक्ट में सीज कर दी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।

एसएसपी हरिद्वार

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग- अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की सघन चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग पुलिस टीमो द्वारा शिवालिक नगर स्थित बी0एस0पी0 चौक पर 1- वाहन मो0सा0 UP 12 BB 3143 के चालक अजय कुमार उर्फ दीपक कुमार पुत्र राजकुमार नि0 रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार, 2- वाहन कार नं0 UK07DK 2187 चालक विनोद कुमार पुत्र मोहल्ड सिंह नि0 केशवपुरी थाना डोईवाला देहरादून, 3- वाहन कार नं0 UK 08 AQ 6820 के चालक मेहराज पुत्र जरीफ नि0 घोसियान मौहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार 4- वाहन कार नं0 UK08BF 7004 के चालक मनीष सिंघल पुत्र नरेश चन्द नि0 346/1 सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार, 5- वाहन कार नं0 UK 08 AJ 6743 का चालक विपिन पुत्र यशपाल चौहान नि0 सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया, जिनका पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कर सभी चालको को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में गिरफ्तार कर वाहनो को 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी।

गिरफ्तार आरोपी:

1- अजय कुमार उर्फ दीपक कुमार पुत्र राजकुमार नि. रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार

2- विनोद कुमार पुत्र मोहल्ड सिंह नि. केशवपुरी थाना डोईवाला देहरादून

3- मेहराज पुत्र जरीफ नि. घोसियान मौहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार

4- मनीष सिंघल पुत्र नरेश चन्द नि0 346/1 सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार

5- विपिन पुत्र यशपाल चौहान नि. सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार

पुलिस टीम:-

1. प्र0नि0 कमल मोहन भण्डारी, कोतवाली रानीपुर

2. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर

3. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर

4. अ0उ0नि0 मोहन सिंह, कोतवाली रानीपुर

5. कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!