एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

इंदिरा गांधी की जयंती पर महानगर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि।

हरिद्वार।मंगलवार को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा मायापुर स्थित यूनियन भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गरीब, शोषित वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया,
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता ओपी चौहान ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि देश को सशक्त बनाने में गरीबों की अग्रणी भूमिका तय कर ही सशक्त देश की नींव रखी,
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने अपने प्राणों का बलिदान देकर सशक्त भारत की नींव रखी,
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष रास्ते पर चल देश को ,समाज को आगे ले जाने का काम करें,
सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और वरिष्ठ नेत्री शशि झा ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का जीवन हमें त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रेरणा देता है,
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, चौधरी बलजीत सिंह, मुकुल जोशी,अशोक गुप्ता, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष इरफान अंसारी, निवर्तमान पार्षद मेहरबान खान, पुनीत कुमार,रचना शर्मा,अजय गिरी, विकास गुप्ता, मोहित अरियाल,अमन गौड़,आकाश बिरला,भुवनेश पाठक आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!