उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

मुहिम: एसएसपी डोभाल के निर्देश पर कन्या इंटर कॉलेज मे पुलिस ने सजाई पाठशाला!

छात्राओं को नशे के विरुद्ध, महिला अपराध और E-FIR की दी गई जानकारी... 

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध, महिला अपराध व ई-एफआईआर को लेकर जागरूक किया गया और साइबर क्राइम को लेकर भी जानकारी दी गई। साथ ही कोई भी घटना होने पर निर्भीक हो क़र पुलिस को सुचना देने के लिए जागरूक किया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर मे प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट व एसएसआई नितिन चौहान के नेतृत्व मे महिला उप निरीक्षक ललिता चुफ़ाल, का. रीता रावत, का. अमित गौड़ व का. कर्म सिंह चौहान द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे उपस्थित छात्राओं को अवैध मादक पदार्थ के सेवन व नशे से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी गई उत्तराखंड पुलिस एप व गौरा शक्ति अप के माध्यम से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में त्वरित कार्यवाही के बारे में बताया गया।

साथ ही E-FIR के द्वारा अपराधों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व साईबर क्राईम होने की स्थिति में तत्काल 1930 नंबर पर संपर्क कर निरोधात्मक कार्रवाई कैसे करे इसकी जानकारी दी गई। वही, यातायात के नियमों का पालन और सभी छात्राओं को महिलाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों से पुलिस को निर्भीक होकर सूचना देने के लिए भी जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!