उत्तराखंडउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

अटकले: किसके सिर पर सजेगा प्रदेश के 13वे डीजीपी का ताज़, फैसला हो सकता है आज!

सूची में शामिल प्रदेश कैडर के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियो में इनके नाम को लेकर चर्चाए तेज़...

देहरादून। 10 महीने बाद प्रदेश में फ़िर डीजीपी पद की ताजपोशी को लेकर अटकले शुरू हो गई है। इस बार प्रदेश कैडर के ही तीन अधिकारियो का नाम चर्चा में है। जिसमे वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ भी शामिल है। नए डीजीपी की जिम्मेदारी किसको दी जाएगी इसको लेकर जल्द ही तस्वीर साफ हो सकती है। जिसका पलड़ा भारी होगा उसी के सिर पर पुलिस मुखिया का ताज़ साजेगा।

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले नियमित डीजीपी के चुनाव के लिए डीपीसी हुई, जिसके बाद शासन को तीन नाम भेजे गए हैं। सूत्रों की माने तो भेजे गए तीन नामों में वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार का नाम शामिल नही है। बल्कि प्रदेश कैडर के ही तीन आईपीएस अधिकारियो के नाम शामिल है। जिनमे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एडीजी एसएसबी की जिम्मेदारी संभाल रहे दीपम सेठ का नाम भी शामिल है और उनको प्रदेश के 13वे डीजीपी बनाए जाने को लेकर चर्चा तेज़ है।

पिछले साल 30 नवंबर को प्रदेश के 12वें डीजीपी (कार्यकारी) के रूप में 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की ताजपोशी हुई थी। यह उस शिथिलता के कारण हुआ, जो देश के पांच राज्यों के लिए बरती गई थी। इसके तहत कहा गया था कि जहां डीजी रैंक के अधिकारी नहीं हैं वहां 25 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके एडीजी रैंक के अधिकारी को कार्यकारी डीजीपी बनाया जा सकता है। इस बीच देश के कई राज्यों को सुप्रीम कोर्ट से इस व्यवस्था को लेकर फटकार भी पड़ी। ऐसे में यहां भी नियमित डीजीपी की खोज की जाने लगी। इसके लिए प्रदेश के सात पुलिस अधिकारियों के नाम फिर यूपीएससी को भेजे गए। जिसके बाद डीपीसी बैठक में तीन नाम फाइनल कर यूपीएससी शासन को भेज भी चुका है। इसके बाद से अगले डीजीपी के नाम को लेकर अटकले शुरू हो गई है।

नए डीजीपी हो सकते है दीपम सेठ…

फ़ाइल फोटो: आईपीएस दीपम सेठ।

देहरादून। 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ का नाम सूची में शामिल होने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे है कि वह प्रदेश के 13वे डीजीपी बनाए जा सकते है। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एडीजी एसएसबी की जिम्मेदारी संभाल रहे है। सेठ पांच साल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी कर चुके हैं। फिलहाल उनका कार्यकाल बढ़ना है या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!